‘तेरी कही बातें दिल पर लग गईं’… 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, दोस्त ‘अंश’ की किस बात से दुखी थी?

student commits suicide मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस जांच में पता चला कि मृतका ने आत्महत्या से पहले कई पत्र लिखे थे, जिनमें उसकी परेशानियों और खुदकुशी की वजहों का जिक्र है. मृतका ने अपने पत्रों में अंश, राघव और पंकज नाम के लड़कों का उल्लेख किया है. खासतौर पर अंश नाम के लड़के के तानों और टिप्पणियों से वह बेहद आहत थी. पुलिस को मिले एक पत्र में उसने लिखा, “तेरी कही बातें मेरे दिल पर लगी, मैं वह सह नहीं पाई, इसलिए मैंने यह किया.”

PM Awas Yojana: सरकार ने बढ़ाई पीएम आवास योजना की राशि, घर बनाने के लिए अब मिलेंगे ज्यादा पैसे, जानें कितनी हुई वृद्धि

student commits suicide इसके साथ ही, मृतका के सोशल मीडिया अकाउंट से कई अन्य पत्र भी बरामद हुए हैं, जिनमें उसने अपनी भावनाओं और पीड़ा को व्यक्त किया है. जानकारी के मुताबिक, अंश ने उसे ऐसी बातें कही थीं, जिनसे वह मानसिक रूप से टूट गई थी. छात्रा ने आत्महत्या से पहले फांसी लगाने का वीडियो बनाने की कोशिश भी की थी. हालांकि, पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है और मामले की गहराई से जांच जारी है.

‘मैडम टॉयलेट साफ करवाती हैं…’ प्रिंसिपल की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र, कहा- देती हैं ऐसी धमकी

student commits suicide

दरअसल 10 जनवरी को शाम करीब चार बजे जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की चंदन कॉलोनी में रहने वाली 15 वर्षीय आराध्या तिवारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना में कई युवकों के शामिल होने का संदेह है, और पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. वही घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट और मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त करते हुए फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है.

रायपुर में बर्खास्त B.ed सहायक शिक्षकों पर FIR: चक्काजाम के दौरान पुलिस से हुई थी झूमाझटकी

मृतका के पास से मिला सुसाइड नोट

वहीं पूरे मामले में संजीवनी नगर थाना प्रभारी वीडी द्विवेदी ने कहा कि फिलहाल मृतका का पीएम अभी नहीं हो पाया है. इसके अलावा मृतका के पत्रों और सोशल मीडिया अकाउंट से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जल्दी ही पुलिस आत्महत्या की मूल वजह तक पहुंच जाएगी. इसके साथ ही पुलिस को आराध्या के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा, था कि “मुझे एक बात पिछले दो माह से पागल कर रही है जिसे मैं नहीं भुला पा रही हूं, शायद मेरी जिंदगी यही तक की थी. बार-बार सोचकर मैं बेहद परेशान हूं, इसलिए पढ़ाई में भी मन नहीं लग रहा है. मम्मी-पापा, आप खुश रहना.” सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया.

कथावाचक प्रदीप मिश्रा का लव जिहाद पर बड़ा बयान, कहा- फ्रिज में मिलते हैं शरीर के टुकड़े

नानी-मामा ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं पूरे मामले पर आराध्या की नानी सरोज मिश्रा और मामा नीरज मिश्रा ने आराध्या के पिता चंद्रेश तिवारी और उनकी सौतेली मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि चंद्रेश ने अपनी पहली पत्नी नीतू की मौत के बाद दूसरी शादी सरोज से कर ली थी. इस शादी से उनके अन्य बच्चे भी हैं. नानी और मामा ने आरोप लगाया कि चंद्रेश और उनकी मां ने आराध्या को प्यार नहीं दिया और लगातार मानसिक प्रताड़ना दी, जिससे तंग आकर आराध्या ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. उनका यह भी कहना है कि आराध्या की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है जिसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

You may have missed