‘मैडम टॉयलेट साफ करवाती हैं…’ प्रिंसिपल की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र, कहा- देती हैं ऐसी धमकी

Students Protest कवर्धा: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। राज्य के कवर्धा जिले में मंगलवार को सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल की प्राचार्य मैडम को हटाने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि मैडम के खिलाफ कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके बाद नाराज छात्र और छात्राएं मंलगवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने सामने धरना देने पहुंचे गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल की प्राचार्य मैडम को बचा रहे हैं।
रायपुर में बर्खास्त B.ed सहायक शिक्षकों पर FIR: चक्काजाम के दौरान पुलिस से हुई थी झूमाझटकी
लोकतंत्र में यही भाषा और इसी तरह का प्रदर्शन मान्यता प्राप्त है, ऐसा बच्चे (अधिकतर छात्राएँ) मान लेते हैं, इसलिए उनकी दिमागी हालत भी ऐसी ही हो गई है। बच्चे नारे लगा रहे हैं “जूता मारो सालों को…!”
वीडियो छत्तीसगढ़ के कवर्धा का है जहां दुल्लापुर स्कूल के बच्चे-बच्चियाँ रोकती… pic.twitter.com/762VldAkJw— Tripti Soni (@triptisoni6194) January 21, 2025
Students Protest
मामला, कवर्धा जिले के दुल्लापुर स्कूल का है। यहां के छात्रों ने प्राचार्य मैडम को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया। कुछ दिन पहले पंडरिया विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुल्लापुर के छात्रों ने प्राचार्य की शिकायत की थी। छात्र-छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य मैडम बच्चों से टायलेट साफ कराती हैं।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा का लव जिहाद पर बड़ा बयान, कहा- फ्रिज में मिलते हैं शरीर के टुकड़े
टीसी देने की धमकी देते हैं
छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने बताया कि स्कूल की प्राचार्य मैडम हम सबसे स्कूल में टॉयलेट साफ करवाती हैं। अगर कोई छात्र या छात्रा ऐसा करने से माना करती है तो प्राचार्य छात्रों की टीसी काट देने की धमकी देती है। छात्रों ने बताया कि इस मामले में हमने 7 जनवरी को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्कूल की पढ़ाई ठप
Students Protest छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल में प्राचार्य की मनमानी के कारण पढ़ाई की व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। छात्रों ने कहा कि अभी तक कोर्स पूरा नहीं हुआ है। लेकिन स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। छात्रों ने कहा कि जब प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई इस कारण से हम प्रदर्शन करने के लिए यहां आए हैं। हालांकि छात्रों की बात अधिकारियों ने सुनी है और मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
पहले भी शिक्षकों के खिलाफ आई हैं शिकायतें
Students Protest छत्तीसगढ़ में यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी कई जिलों में शिक्षकों के व्यवहार को लेकर खबरें सामने आई हैं। कभी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए तो कभी शिक्षक स्कूल में आकर सो जाते हैं।
छत्तीसगढ़ में शहरी और पंचायत निकायों के चुनाव का ऐलान, जानें कब-कब होगा मतदान और कब आएगा रिजल्ट