IND vs BAN Highlights: टीम इंडिया का विजय दिवस, 3-0 से टी20 सीरीज क्लीन स्वीप, बांग्लादेश को 133 रनों से हराया

IND vs BAN Highlights: हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश पर विजय हासिल करते हुए विजयादशमी खास दिन को क्रिकेट के चाहने वालों के लिए और भी स्पेशल बना दिया। जब लोग भगवान राम के विजय दिवस को मनाने और रावण को जलाने में बिजी थे तो दूसरी ओर भारतीय टीम के रणबांकुरे हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में रनों का अंबार लगा रहे थे। बांग्लादेश के हौसले पस्त कर रहे थे। टीम इंडिया ने आखिरी टी20 में बांग्लादेश को 133 रनों के भारी भरकम अंतर से रौंदते हुए टेस्ट के बाद टी20 सीरीज क्लीन स्वीप की। यह 10वां मौका है, जब भारत ने कोई टी20 सीरीज क्लीन स्वीप करके अपने नाम की है।
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!
Congratulations to #TeamIndia on winning the #INDvBAN T20I series 3⃣-0⃣ 👏👏
Scorecard – https://t.co/ldfcwtHGSC@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/npNJ2jmryU
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
भारत के लिए मैच के हीरो रहे शतकवीर संजू सैमसन, तूफानी बैटिंग करने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव और पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले युवा मंयक यादव। इससे पहले संजू सैमसन के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 297 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर है। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है, जबकि किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशनल का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने अफगानिस्तान द्वारा 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बनाये गए तीन विकेट पर 278 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा। इससे पहले टी20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 260 रन था जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया था।
IND vs BAN Highlights: सैमसन ने सिर्फ 47 गेंद में 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 111 रन बना,, जो रोहित शर्मा (35 गेंद) के बाद किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (चार) जल्दी आउट हो गए। तंजीम हसन की गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
A perfect finish to the T20I series 🙌#TeamIndia register a mammoth 133-run victory in the 3rd T20I and complete a 3⃣-0⃣ series win 👏👏
Scorecard – https://t.co/ldfcwtHGSC#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BdLjE4MHoZ
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024