खुशी-खुशी जा रही थी महिला, पीछे-पीछे पहुंच गया पति, पकड़कर किया ऐसा काम, पहुंच गई अस्पताल

Husband Attacked The Wife बहराइच: उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पति ने सारी हदें पार कर दीं. गुस्साया पति पहले तमतमाता हुआ भीड़भाड़ वाली जगह पर अपनी पत्नी के पास पहुंचा और वहां उस पर हमला कर दिया. हमला भी किसी धारदार हथियार या बंदूक से नहीं बल्कि अपने दांतों से किया है. जी हां, आप सोच में पड़ गए होंगे, मगर यही सच है.
बहराइच का मामला
Husband Attacked The Wife बता दें, घटना बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के देवलखा चैराहे की है. यहां एक दंपत्ति में आए दिन झगड़ा होता रहता है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर सरोज कुमारी शिव बारात देखने गए अपने बच्चों को बुलाने गई थीं. तभी पीछे से गुस्से में पति पहुंच गया. फिर पति ने न आव देखा और न ताव बस महिला पर दांतों से हमला कर दिया.
Husband Attacked The Wife यह है पूरी दर्दनाक कहानी
Husband Attacked The Wife दांतों से पत्नी की नाक बुरी तरह काट दी. घटना के समय वहां भारी भीड़ और पुलिस मौजूद थी. लेकिन शख्स को न समाज से डर लगा और न ही पुलिस से. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने महिला को एंबुलेंस से बहराइच मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया. घायल महिला का इलाज चल रहा है. अभी तक नाक काटने की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है.