खौफनाक! एक ही फंदे से लटक रही थीं दो लाशें, लिपटे मिले युवक और युवती

Gariayaband Crime News: गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक बरगद के पेड़ पर युवक-युवती की लाश एक ही फंदे में झूलती मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

पति ने बताया बेटी और पत्नी को मारपीट का तरीका, सुनकर दोनों ने मचाया तहलका, बाल पकड़कर कर दी धुनाई

रिश्तेदार निकले दोनों

Gariayaband Crime News:  मृतकों की पहचान टोमेश्वरी साहू (खुटेरी) और टिकेश्वर साहू (कुम्ही) के रूप में हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन (मामा का बेटा) बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, युवती तीन दिन पहले धुमा गांव में एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद वह टिकेश्वर के साथ कहीं चली गई, जिसका अंजाम मौत के रूप में सामने आया.

‘कभी फ्लैट तो कभी होटल में…’, हॉस्पिटल का सीनियर अधिकारी करता था गंदी बात, महिलाओं ने सिखाया सबक, देखें पिटाई का VIDEO

पेड़ पर लटका मिला नोट

Gariayaband Crime News:  घटनास्थल पर युवक के गले में फंदे में फंसा एक नोट भी मिला है, जिससे मामला और उलझ गया है. फिलहाल पुलिस ने नोट जब्त कर लिया है और उसकी जांच में जुट गई है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस नोट में क्या लिखा है.

सवालों में उलझा पूरा मामला

  • यह हत्या या है आत्महत्या?
  • अगर सुसाइड है तो दोनों ने सामाजिक दबाव में आकर यह कदम उठाया?
  • क्या सुसाइड नोट में किसी और साजिश का इशारा है?
  • या फिर मामला कुछ और ही है?

Gariayaband Crime News: 

फिलहाल गरियाबंद पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है.

You may have missed