पति ने बताया बेटी और पत्नी को मारपीट का तरीका, सुनकर दोनों ने मचाया तहलका, बाल पकड़कर कर दी धुनाई

CRIME NEWS

Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी और बेटी की मारपीट करने का तरीका बताया. मारपीट का तरीका सीखने के बाद मां-बेटी ने दो सहेलियों की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की यह घटना मामूली से विवाद के बाद हुई है.  पीड़िता ने पुलिस में मां-बेटी और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पूरी घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है.

IPS अफसर की बेटी और फिल्म एक्ट्रेस हुई गिरफ्तार, पति के साथ कर रही थीं स्मगलिंग

क्या है मामला

Chhattisgarh Crime News :  जानकारी के अनुसार, जयश्री खेस ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि मंगलवार को उसकी बेटी शनाया जस्मीन खेस और उसकी सहेली जगदीश गबेल के घर की तरफ सायकिल चला रहे थे. तभी जगदीश की बेटी गाली गलौज करते हुए उन्हें सायकिल चलाने से मना करने लगी. जब दोनों ने उसकी बात नहीं मानी तो जगदीश गबेल की पत्नी और बेटी ने गाली गलौज करते हुए हल्ला करने की बात कही. इसके बाद जगदीश ने शनाया के बाल पकड़कर धक्का मार दिया और उसकी सायकिल को रख लिया.

‘कभी फ्लैट तो कभी होटल में…’, हॉस्पिटल का सीनियर अधिकारी करता था गंदी बात, महिलाओं ने सिखाया सबक, देखें पिटाई का VIDEO

साइकिल मांगने पर की पिटाई

Chhattisgarh Crime News :  घटना के बाद शनाया अपनी सहेली के साथ घर पहंची और मां को पूरी बात बताई. जब जयश्री खेस अपनी सहेली आरती माटानी और अंजू को लेकर जगदीश के घर पहुंची. साइकिल मांगने पर जगदीश की पत्नी और उसकी बेटी ने गाली गलौज करते हुए जयश्री की लातू और घूंसों से पिटाई कर दी.

Chhattisgarh Crime News :  जगदीश ने बताया मारपीट का तरीका

जब बीच बचाव करने जयश्री की सहेली आरती आई तो उसे भी लात मुक्कों से पीटा गया. इधर जगदीश गबेल गाली गलौज करते हुए अपनी पत्नी और बेटी को मारपीट का तराकी बता रहा था. दोनों ने उसकी बात सुनकर उसी तरह से उनकी पिटाई की. घटना के बाद आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

You may have missed