Advertisement Carousel

15 दिनों तक मुक्कों से मारता रहा सौतेला बाप, ढाई साल के मासूम की गई जान, मां भी साजिश में शामिल

Father Killed Son  : छत्तीसगढ़ के रायपुर में सौतेले पिता ने ढाई साल के बच्चे की पीट-पीटकर मार डाला. आरोपी ने तीन बच्चों की मां से लव मैरिज की थी. तीन बच्चों में एक बच्चा अपनी मां के साथ रह रहा था, जिसे दोनों मिलकर रास्ते से हटाना चाहते थे. यह पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे का सौतेला पिता 15 दिनों तक नाक-सीने में मुक्के से मारता रहा. इससे बच्चे की जान चली गई.

पीएम रिपोर्ट में अननेचुरल डेथ बताया

Father Killed Son  :  दरअसल, 18 नवंबर को बच्चे की मौत की सूचना पर एम्स अस्पताल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. यहां एक बच्चा प्रशांत सेन जिसकी उम्र 2 साल 7 महीने था. उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया था. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में अननेचुरल डेथ बताया गया. शादी के बाद दोनों रायपुर के हीरापुर में सतनामी पारा में साथ रहते थे.