Drugs supplier girl राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक को पुलिस ने 4 सितंबर तक रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान अधिकारियों की टीम नव्या से लगातार पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में उसने शराब कारोबारी अनवर ढेबर और उनके बेटे शोएब ढेबर से अपना कनेक्शन कबूल लिया है। उसने शोएब को अपना दोस्त बताया है और उसके साथ पार्टी करना भी कबूल किया है। उसने शोएब के घर का इंटीरियर डिजाइन किया है। इसी दौरान उस्स्की दोस्ती हुई थी। नव्या कई बार विदेश भी गई है। उसने दुबई, सिंगापुर, तुकी, थाईलैंड के अलावा मालदीव समेत कई देश जाना कबूल किया है। पुलिस उसके विदेश यात्रा की भी जानकारी निकाल रही है। वह राज्य के बड़े शराब कारोबारी के साथ तुकीं गई थी। दोनों वहां तीन दिनों तक रहे। पुलिस को नव्या का एक मोबाइल मिला है। उसका दूसरा मोबाइल अब तक नहीं मिला है। वह रहने वाली रायपुर की है, लेकिन ज्यादातर समय मुंबई व दिल्ली में रहती थी। हर माह उसका मुंबई आना-जाना होता था।

फर्जी IB अधिकारी बनकर घूम रहा था युवक, रायपुर पुलिस ने पकड़कर फोड़ दिया पूरा भंडा
करीबी दोस्त ने मोबाइल पर बनाया आपत्तिजनक वीडियो, शोएब ढेबर से भी कनेक्शन
Drugs supplier girl पुलिस ने नव्या के करीबी दोस्त मोतीनगर के अयान परवेज (30) को गिरफ्तार किया है। दोनों मिलकर ड्रग्स की तस्करी करते हैं। दोनों साथ में विदेश भी गए थे। अयान के मोबाइल की जांच की जा रही है। उसके मोबाइल पर लड़कियों के कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं। इसमें तीन वीडियो नव्या का बताया जा रहा है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं अयान, नव्या को वीडियो के आड़ पर ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था? क्योंकि अयान के खाते में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन दिख रहा है। दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है। क्योंकि अयान का कनेक्शन शोएब ढेबर के साथ भी दिख रहा है।

पुलिस महकमे में हनी ट्रैप की चर्चा
Drugs supplier girl ड्रग्स तस्करी में पकड़ी गई नव्या मलिक को लेकर प्रशासनिक व पुलिस महकमे में खासी चर्चा है। चर्चा है कि राज्य के कई पुलिस, प्राशासनिक अधिकारी से लेकर राजनेता व कारोबारी का नव्या से कनेक्शन था। कुछ बड़े लोगों ने नव्या का उपयोग हनी ट्रैप के लिए किया है। हालांकि नव्या ने इससे साफ इंकार किया है। इधर, बड़े नामों की चर्चा के चलते ही नव्या के मामले में पुलिस अधिकारी भी बातचीत से बच रहे हैं। एडिशनल एसपी रैंक का अधिकारी खुद उससे पूछताछ कर रहा है। उसके मोबाइल व बैंक की एक-एक जानकारी निकाली जा रही है। अधिकारी नव्या से जुड़ी कोई भी जानकारी लिंक होने से डर रहे हैं। इसलिए सारी जांच अपने हाथ में रखे हुए हैं।
पहले पकड़े गए तस्करों से भी मिला लिंक
ड्रग्स मामले में पहले पकड़े गए दुर्ग, भिलाई और रायपुर की युवतियां का नया से कनेशान मिला है। उनके साथ बातचीत भी दिख रही है। पुलिस उन्हें भीकता के लिए तलब करने वाली है। इसमें राजनीति कहीं से जुड़ी युवा नेत्री भी शामिल है। कई बड़े परों को मुक्कों का भी कनेक्शन मिला है।

Drugs supplier girl नव्या का नार्को टेस्ट कर सकती है पुलिस
पुलिस सूत्रों की मानें तो नव्या का नाकों टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है। क्योंकि वह पूछताछ में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही हैं। वहीं पुलिस को शक है कि नव्या के तार कई बड़े लोगों से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि पुलिस नाकों टेस्ट की अनुमति लेने की तैयारी कर रही है।




