IPL 2024 : RCB की हार के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर! खेल लिया आखिरी IPL मैच
Dinesh Karthik Retirement : आरसीबी की टीम को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ आरसीबी का आईपीएल 2024 में सफर खत्म हो गया। आईपीएल के 17वें सीजन भी आरसीबी का खिताब जीतने का सपना टूट गया। आईपीएल के प्लेऑफ में आरसीबी की ये 10वीं हार है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद आरसीबी के एक स्टार खिलाड़ी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये पोस्ट
आरसीबी की टीम के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अप्रैल के महीने में ही स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बताया था कि मुझे पूरा यकीन है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है। मानव मन काफी चंचल है। वहीं राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक ने अपने गलव्स उतार दिए और उन्होंने फैंस का हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया। इसके अलावा फैंस ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। क्राउड से डीके-डीके के चिल्लाने की आवाजें भी आईं।
https://x.com/JioCinema/status/1793350941535846420
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
Dinesh Karthik Retirement दिनेश कार्तिक ने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ आईपीएल करियर शुरू किया था। 2010 तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने कार्यकाल के बाद वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स, 2011), मुंबई इंडियंस (2012-13), 2014 में फिर से दिल्ली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2015), गुजरात लायंस (2016-17), कोलकाता नाइट राइडर्स (2018-21) के साथ जुड़े। साल 2022 में वह वापस आरसीबी में शामिल हो गए।
Dinesh Karthik getting guard of honour from RCB and the crowd chanting 'DK, DK'.
– The most emotional video. 🥹💔 pic.twitter.com/XZ3WmbO5Ne
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2024