Dhamtari News: धमतरी में सूखी नहर में गिरी बाइक, हादसे में कलकत्ता के तीन युवकों की दर्दनाक

Dhamtari Bike Accident सोंढूर बांध के नहर केनाल में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। दुर्घटना में बाइक सवार बंगाल के तीन युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर ले गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

नगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोड़रा-सांकरा में पानी टंकी निर्माण करने के लिए कलकत्ता के कुछ परिवार यहां कुछ दिनों से ठहरे हुए है। 13 मार्च को इस परिवार के तीन युवक गांव के किसी व्यक्ति को बाइक मांगकर किसी कार्य को लेकर शाम छह-सात बजे ग्राम सांकरा आ रहे थे, तभी उनके बाइक बोड़रा व सांकरा मार्ग में सोंढूर नदी के नहर केनाल में अनियंत्रित होकर गिर गई।

Dhamtari Bike Accident हादसा में घटना स्थल पर ही तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि नहर में पानी नहीं है। नहर सूखा है। दुर्घटना में चोटें आने की वजह से मौत हुई है। घटना के बाद इसे देखने राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर नगरी पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए चीरघर नगरी लाया है।

Dhamtari Bike Accident

14 मार्च को स्वजन के समक्ष पोस्टमार्टम किया जाएगा, तत्पश्चात शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा। पुलिस व लोगों की मानें, तो तीनों युवक पश्चिम बंगाल कलकत्ता क्षेत्र के है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों की मानें, तो नहर केनाल में टर्निंग है, इसे बाइक चालक युवक नहीं समझ पाए होंगे और बाइक अनियंत्रित होकर गिरा है।

Exit mobile version