Collector Conference 2025: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कलेक्टर और कमिश्नर की कांफ्रेंस चल रही है. सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही है.इस बार भी सीएम कामों को लेकर सख्त हैं और कड़े निर्देश दे रहे हैं. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में 15 नवंबर से धान की खरीदी होगी. इस काम में किसी भी तरह की अनियमितता मिली तो इसे जिम्मेदार कलेक्टर होंगे.
तैयारियों के दिए निर्देश
Collector Conference 2025: कलेक्टरों को धान खरीदी की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने प्रभारी सचिवों को भी जिलों में धान खरीदी की पैनी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. संवेदनशील केंद्रों की गहन निगरानी करने को कहा है. सीएम ने कहा कि पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था हो.
Collector Conference 2025:
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चौकसी बढ़ेगी . अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं सीएम साय ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के किसानों के पंजीयन की सुगम व्यवस्था हो विशेष शिविरों के माध्यम से शत प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं.
ये निर्देश भी दिए
Collector Conference 2025: सीएम ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में कोई पात्र किसान न छूटें इसका भी ध्यान रखा जाए. योजना का लाभ दिलाने के लिए समय सीमा निर्धारित कर कलेक्टर काम करें. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन की कमिश्नर समीक्षा करें. बस्तर और सरगुजा संभाग में संवेदनशीलता के साथ अधिकारी विशेष फोकस करें.