Advertisement Carousel

विदाई से पहले छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल, रायपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह विदा होने से पहले एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में आज यानी रविवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। राजधानी रायपुर समेत सरगुजा और बिलासपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।

Chhattisgarh Weather Update :

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। 10 अक्टूबर को मानसून की वापसी रेखा तेजी से आगे बढ़ते हुए मध्य भारत तक पहुंच गई थी। वर्तमान में यह रेखा वाराणसी, जबलपुर, अकोला, अहिल्यानगर और अलीबाग तक पहुंच चुकी है। इसके अगले चरण में यह छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों से लौटेगी।

 बीते 24 घंटे में कई जगह झमाझम

राज्य के कई हिस्सों में शनिवार को जोरदार बारिश दर्ज की गई। अंतागढ़ में सर्वाधिक 90 मिमी, मैनपुर में 70 मिमी, लोहंडीगुड़ा में 60 मिमी, जबकि बालोद में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। चारामा, भानुप्रातपपुर, दुलदुला और बिलाईगढ़ में भी 30 से 40 मिमी तक वर्षा हुई। लगातार हो रही बारिश से दिन के तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है।

 रायपुर का आज का मौसम

Chhattisgarh Weather Update :  रविवार को रायपुर में बादल छाए रहेंगे और दिन के दौरान एक-दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी का न्यूनतम तापमान लगभग 23°C और अधिकतम 31°C रहने की संभावना है।

लौटते मानसून के बाद बढ़ेगी ठंड

Chhattisgarh Weather Update :  विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून की विदाई के बाद प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी हो जाएगी, जिससे वातावरण शुष्क होगा और नमी में कमी आएगी। इससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह और रात के समय ठंडक बढ़ने लगेगी।