Chhattisgarh Police Transfer: एसपी कार्यालय से जारी हुआ आदेश, बदले गए कई थाना प्रभारी, सूची में 15 पुलिस कर्मियों के नाम.

Chhattisgarh Police Transfer: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल का दौर चल रहा है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक और तबादलों की सूची जारी की गई है. जारी आदेश में 7 निरीक्षक, 2 उप निरीक्षक, 2 सहायक उप निरीक्षक समेत 15 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला हुआ है. इस आदेश के बाद कई पुलिस थाना के प्रभारी बदल गए है. जयनगर थाना की कमान अब निरीक्षक नरेंद्र सिंह को मिली है. वहीं निरीक्षक मनीप्रसाद राजवाड़े ओढ़गी थाना प्रभारी बनाया गया है.

Chhattisgarh Police Transfer:

img 20240623 wa00075701936100866787750