Chhattisgarh News : निगम, मंडल, आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां, लिस्ट में 36 नेताओं के नाम

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विष्णु देव साय सरकार ने विभिन्न निगम, मंडल, आयोग, बोर्ड, अभिकरण एवं प्राधिकरण में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है। पहली सूची में 36 नेताओं के नाम हैं।
Chhattisgarh News :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 4 अप्रैल को होने वाले छत्तीसगढ़ दौरे से पहले ये नियुक्तियां की गई हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था और वहां बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की थी। वहां से रायपुर लौटकर सीएम साय ने संकेत दिए थे कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है और निगम-मंडलों में नियुक्तियां की जा सकती है।
Chhattisgarh News :भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सवन्नी को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह अमरजीत सिंह छाबड़ा को छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक ​आयोग (State Minority Commission) का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पूर्व विधायक सौरभ सिंह को खनिज विकास निगम, अनुराग सिंह देव को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव नागरिक आपूर्ति निगम और रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक नंदकुमार साहू को आरडीए (रायपुर विकास प्राधिकरण) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न निगम, मंडल, आयोग, बोर्ड, अभिकरण एवं प्राधिकरण में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। सभी को बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं, डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ निगम, मंडल और आयोग के नवनियुक्त अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल मार्गदर्शन एवं आप सभी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छुए, यही कामना है!
 

You may have missed

Exit mobile version