कांकेर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन : भीषण मुठभेड़ के बीच 5 नक्सलियों के शव बरामद, दो जवान घायल
Chhattisgarh Encounter कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिलों की महाराष्ट्र सीमा से लगते अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ शनिवार की सुबह से जारी है। महाराष्ट्र के सी-60 कमांडोज के साथ कांकेर – नारायणपुर जिले की पुलिस का इसे अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं, फिलहाल रुक-रुक कर दोनो ओर से फायरिंग जारी है। वहीं 2 जवानों के घायल होने की भी खबर है।
Chhattisgarh Encounter इस ऑपरेशन को शुरू किया है। सुरक्षाबलों को अभय के साथ बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। मुठभेड़ की पुष्टि कांकेर एसपी आई के एलिसेला ने की है। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए MI17 हेलिकाप्टर को भेजा गया। जंगल में ही MI 17 हेलिकाप्टर को उतारकर घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। उन्हें रायपुर भेजे जाने की सूचना मिली है।
महाराष्ट्र की सी-60 कमांडो और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई
Chhattisgarh Encounter इस ऑपरेशन में कांकेर और नारायणपुर जिलों के डीआरजी जवानों के साथ महाराष्ट्र की सी-60 कमांडो की टीम भी शामिल है। बड़ी संख्या में जवान जंगलों में मौजूद हैं और नक्सलियों को चारों ओर से घेरने की कोशिश जारी है।
Chhattisgarh Encounter अभी भी जारी है मुठभेड़
सुरक्षाबलों का कहना है कि, मुठभेड़ अभी खत्म नहीं हुई है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि, नक्सलियों की ओर से बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। इस मुठभेड़ पर सभी प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं। यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े अभियानों में से एक माना जा रहा है।