रायपुर के खरोरा में डकैती: 7 नकाबपोश डकैतों ने की डकैती, किसान के घर से 6 लाख नकदी और जेवर ले उड़े बदमाश

Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में गुरुवार की रात हथियारबंद डकैतों ने एक किसान के घर में धावा बोलकर 6 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। घटना में 6-7 नकाबपोश बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाया और धमकियां देकर माल लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने घर से करीब 6 लाख रुपए नकदी और जेवर लूट लिए।
सदस्यों के बांध दिए थे हाथ पैर
Chhattisgarh Crime News : जानकारी मिली है कि पीड़ित किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में गुरुवार की रात करीब 10-11 बजे नकाबपोश डकैत घुसे। उन्होंने पिस्टल और अन्य हथियारों के बल पर परिवार के सदस्यों को डराया-धमकाया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद डकैतों ने घर से 6 लाख रुपए नकद और कीमती सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए।
Chhattisgarh Crime News : क्राइम ब्रांच की टीम कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। वहीं खरोरा थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए, जबकि CCTV फुटेज और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।