रायपुर में घर में मिली व्यक्ति की लाश:कमरे में फैला हुआ था खून, आंख-शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

Chhattisgarh Crime News रायपुर के राजा तालाब कुन्द्रा पारा क्षेत्र के घर में खून से सनी लाश मिली है। शख्स की पहचान रत्नेश सागरकर (50) के रूप में हुई है। आस-पास के लोगों ने बताया कि व्यक्ति घर में अकेला रहता था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

Chhattisgarh Crime News  आस-पास के रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। शरीर पर चोट के निशान थे। वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर सैंपल कलेक्ट कर रही है।

हत्या की आशंका

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरे कमरे के अंदर खून फैला हुआ है। खून जमीन में जम कर काला पड़ चुका है। इस बात को देखते हुए सागर की मौत दोपहर को होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है, मृतक किसी पुलिसकर्मी का भाई था, पुलिस ने इस बात की अब तक पुष्टि नहीं की है।