CG News: राजधानी में अपराधों को लेकर एक्शन में पुलिस, देर रात SSP ने अधिकारियों को दिए निर्देश

CG News रायपुर । रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने बुधवार की देर रात पुलिस अधिकारियों की कंट्रोल रूम में आपात बैठक बुलवायी। बैठक में एसएसपी ने साफ कर दिया कि राजधानी में गुंडे-बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ नजर आना चाहिए। इसके लिए अड्डेबाजों, लिस्टेड गुंडा-बदमाशों और नशे पर जीरो टॉलरेंस को लेकर पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश एसएसपी संतोष सिंह ने दिए। इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर नशाखोरी और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है, ताकि ऐसे लोगों में कानून का भय नजर आये।

CG News गौरतलब है कि पिछले दिनों राजधानी रायपुर में हुए गैंगवार और डबल मर्डर की वारदात के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड पर है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करने की चेतावनी दी है। राजधानी में सख्त कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी संतोष सिंह ने बुधवार की देर रात पुलिस अधिकारियों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाया गया। बैठक के दौरान उन्होने नशे के कारण होने वाले गंभीर अपराधों को लेकर चिंता जतायी। एसएसपी संतोष सिंह ने साफ किया कि अपराध घटित होने पर पुलिस का रिएक्शन तेज होना चाहिए, ताकि अपराधी पकड़ा जाए और भय बने।

CG News

CG News उन्होने आदतन बदमाशों की जमानत निरस्त करने के साथ ही एनएसए एक्ट के तहत प्रकरण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिला बदर, फरार अपराधियों की संपत्ति कुर्की करवाने सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग और लोगों के साथ मीटिंग करने को कहा। अपराध समीक्षा के दौरान एसएसपी संतोष सिंह ने दर्ज प्रकरणों में तेजी से चालान करने को सख्त निर्देश दिया गया, ताकि पीड़ित को न्याय मिलें। इसके साथ ही इस वर्ष के अंत तक अपराध पेंडेंसी न्यूनतम करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया।

You may have missed

Exit mobile version