CG Monsoon Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के आसार है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बिजली भी गिरेगी। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता बुधवार 26 जून से बढ़ने वाली है और इसके चलते ही अगले पांच दिनों तक यानि यह पूरा सप्ताह बारिश वाला रहेगा।
CG Monsoon Update: बारिश का क्षेत्र विशेषकर दक्षिण छत्तीसगढ़ यानि बस्तर क्षेत्र में ज्यादा रहेगा और वहां भारी बारिश होने की भी संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट का सिलसिला शुरू होगा। इस वर्ष प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है।
CG Monsoon Update:
सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। जहां रात का तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया। बिलासपुर में दिन का पारा सामान्य से 3.3 डिग्री कम 33.4 डिग्री रहा। अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर में दिन का टेंपरेचर 33.4 डिग्रीदर्ज किया गया। दुर्ग में दिन का पारा 35.2 डिग्री, वहीं राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा.