अनवर ढेबर के बेटे और समर्थकों पर गिर सकती है FIR की गाज, पुलिस से धक्का- मुक्की आरोपी को पुलिस हिरासत से भगाने का किया प्रयास, यूपी एसटीएफ और रायपुर पुलिस कर सकती है कार्रवाई

CG Liquor Scam Case:  रायपुरः-अनवर ढेबर को यूपी एसटीएफ की गिरफ्तारी से बचाने के प्रयास में अनवर ढेबर के बेटों शोएब ढेबर समेत पुलिस से धक्का मुक्की करने, अनवर ढेबर को पुलिस हिरासत से छूड़ा कर जबरदस्ती एंबुलेंस में बैठा कर ले जाने मामले में मुसीबत बढ़ सकती है। यूपी पुलिस और रायपुर पुलिस शोएब ढेबर समेत अनवर ढेबर के समर्थकों पर पुलिस से धक्का मुक्की, शासकीय कार्य में बाधा और अभियुक्त के अपरहरण के प्रयास मामले में अपराध दर्ज कर सकती है। असल में शराब घोटाले मामले में 18 जून को अनवर ढेबर को जमानत मिलने पर यूपी एसटीएफ उसे गिरफ्तार करने रायपुर जेल पहुंची जहां उसे बेटे और समर्थको पुलिस से धक्का मुक्की की और अनवर को जबरदस्ती भागने का प्रयास किया इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें अनवर को उनके परिजनों और समर्थको द्वारा जबरिया स्ट्रेचर में लिटाते हुए, एंबुलेंस को रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है की वीडियो में सिविल लाइन थाना में दर्ज अपराध में आरोपी अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर उसी थाना परिसर में एंबुलेंस को रोकते दिखाई दे रहा है।

पुलिस के आवेदन से खुलासा

असल में धटना उपाधीक्षक और विवेचनाअधिकारी UP STF अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव द्वारा प्रोडक्शन रिमांड के लिए यूपी एसटीएफ द्वारा कोर्ट में जमा किए आवेदन से खुलासा हो रहा है। खुद UP पुलिस ने आवेदन में लिखा है की UP STF को मीडिया रिपोर्टस् से जानकारी की 18 जून को अनवर ढेबर शराब घोटले मामले में जमानत में जेल से बाहर आने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस अभियुक्त अनवर को गिरफ्तार करने रायपुर सेंट्रल
जेल पहुंची। यहां अभियुक्त अनवर ढेबर को गिरफ्तार करते समय उसके परिजनों और समर्थकों ने एसटीएफ और स्थानीय पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे। अभियुक्त अनवर को एंबुलेंस में बिठाकर भगाने लगे। स्थानीय पुलिस के सहयोग से एंबुलेंस को रोका कर अभियुक्त को थाना सिविल लाइन लाया गया।

सिविल लाइन थाने में भी हंगामे वीडियो आया सामने

CG Liquor Scam Case: सिविल लाइन थाना में अनवर के परिजनों को सूचना देकर गिरफ्तारी की गई। लेकिन इसके पहले यहां भी अनवर ढेबर के परिजन और समर्थक एंबुलेंस को रोकने का प्रयास करते रहे। पुलिस की सहायत से स्थिति नियंत्रण में लाई गई जिसके बाज रात 10 बजकर 5 बजे अभियुक्त का मेडिकल परिक्षण किया और जिसमें डाक्टरों ने उसे फिट फार जर्नी बताया यानी की वो सफर के लिए पुरी तरह फीट हैं। इस पुरे घटनाक्रम के वीडियो भी सामने आए है जिसमें लेकिन सिविल लाइन थाना परिसर में भी पुलिस को अनवर को कस्टडी में लेने से रोकते हुए समर्थक दिखाई दे रहे हैं।

जिस थाने में अरोपी और फरार घोषित वहीं हंगामा

CG Liquor Scam Case: सिविल लाइन थाने के वीडियो में आरोपी अनवर ढेबर का बेटा एंबुलेंस को रोकते दिखाई दे रहा है। जबकि अनवर ढेबर के खिलाफ सिविल लाइन थाना लड़की से छेड़छाड़, अवैध वसूली जैसे गंभीर अपराधिक मामले में गैर जमानति धाराओं में अपराध दर्ज है। मामले में आरोपी अनवर ढेबर फरार है। वह सिविल लाइन थाने में ही हंगामा करता रहा पर चौंकाने वाली बात है की पुलिस ने उसके खिलाफ पुराने मामले में कोई कार्वराई नहीं की, जिससे बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

शासन ने भी लिया संज्ञान में

दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटले के आरोपी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी को उसके परिजनों और समर्थकों द्वारा बल पूर्वक रोकने, रायपुर तथा दूसरे राज्य की पुलिस से धक्का मुक्की करने, अभियुक्त को जबरिया का अपरहरण करने का प्रयास करने के मामले को गंभीरता से लिया है। बाहूबलियों और रसूखदारों के खिलाफ कार्रवाई में ऐसी घटना की पुनावृत्ति न हो इसलिए मामले में जल्द ही जरुरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

CG Liquor Scam Case:

बता दें की अनवर ढेबर के खिलाफ छत्तीसगढ़ में शराब घोटला करने के अलावा यूपी में शराब की बोतलों के लिए नकली होलोग्राम बनाने का आरोप है। इस मामले में अनवर ढेबर समेत 7 से 8 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज है। इस मामलें में यूपी एसटीएफ अनवर को गिरफ्तार कर मेरठ ले गई है। अनवर मेरठ जेल में बंद है।

You may have missed

Exit mobile version