Advertisement Carousel

महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक पर आपत्तिजनक चैट वायरल, महिलाओं को ‘सेक्सी लुक’ में बुलाया

Chamber of Commerce Objectionable chat राजधानी रायपुर  में महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की 19 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो गई। इस चैट में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता ने महिलाओं को निर्देश देते हुए लिखा कि वे ‘सेक्सी लुक’ में आएं, वेस्टर्न ड्रेस पहनें और ग्लैमरस मेकअप करें। जैसे ही यह मैसेज सोशल मीडिया पर सामने आया, विवाद खड़ा हो गया और इस पर कई संगठनों ने नाराजगी जताई।

महिला आयोग ने जताई नाराजगी

Chamber of Commerce Objectionable chat महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने इस मैसेज को महिलाओं का अपमान बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा महिलाओं की गरिमा को सशक्त बनाती है, लेकिन इस तरह के शब्द महिलाओं को बाजार की वस्तु की तरह पेश करने की मानसिकता को दर्शाते हैं। नायक ने सवाल उठाया कि अगर यही शब्द कोई पुरुष इस्तेमाल करता तो इसे समाज कैसे लेता? उन्होंने कहा कि महिला चैंबर की अध्यक्ष को इस बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

Chamber of Commerce Objectionable chat विवाद बढ़ा तो डॉ. इला गुप्ता ने दी सफाई

Chamber of Commerce Objectionable chat बढ़ते विवाद को देखते हुए डॉ. इला गुप्ता सामने आईं और सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह मैसेज सार्वजनिक तौर पर नहीं किया गया था, बल्कि चैंबर की बैठक के बाद जन्मदिन समारोह को लेकर ग्रुप में निजी तौर पर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, लेकिन अगर किसी को बुरा लगा है तो वे माफी मांगती हैं।