पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ी मुसीबत, महादेव बेटिंग ऐप मामले में CBI की FIR में बने आरोपी

Mahadev App Case

Mahadev Betting App: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप घोटले में मामले में बड़ी खबर है। छह हजार करोड़ के महादेव बेटिंग एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपित बनाया गया है। बघेल का नाम छठवें नंबर पर है। एफआइआर में महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 लोग आरोपी बनाए गए है।

Mahadev Betting App:

Mahadev Betting App: ईओडब्ल्यू ने इस मामले में 4 मार्च 2024 को एफआईआर दर्ज की थी। कुछ महीने पहले ही केस सीबीआइ को सौंपा गया था। जिसके आधार पर अब सीबीआइ ने अपराध दर्ज किया है। एफआईआर में अभी किसी आईपीएस को नामजद नहीं किया गया है। दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप मामले में सीबीआई की दर्ज एफआईआर कॉपी सामने आई है। एफआईआर की कॉपी में भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं। भूपेश बघेल को आरोपी नंबर 6 बनाया गया है।

हाल ही में CBI ने 60 ठिकानों पर की थी छापेमारी

Mahadev Betting App: हाल ही में सीबीआई ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भूपेश बघेल समेत 60 आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई के अनुसार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता, में नेताओं और वरिष्ठ नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। आरोप है पूर्ववर्ती सरकार में मुख्यमंत्री समेत कई नेता और पुलिस अधिकारी महादेव सट्टा आरोपियों को बचाने प्रोटेक्शन मनी लेते थे।

इऩके नाम है एफआईआर में दर्ज

  1. रवि उप्पल
  2. शुभम सोनी
  3. चंद्रभूषण वर्मा
  4. सौरभ चंद्राकर
  5. असीम दास
  6. सतीश चंद्राकर
  7. भूपेश बघेल
  8. नितीश दीवान
  9. अनिल अग्रवाल
  10. विकास छापरिया
  11. रोहित गुलाटी
  12. विशाल आहूजा
  13. धीरज आहूजा
  14. अनिल कुमार दम्मानी
  15. सुनील कुमार दम्मानी
  16. भीम सिंह यादव
  17. हरीशंकर तिबरवाल
  18. सुरेंद्र बागड़ी
  19. सूरज चोखानी दो अज्ञात ब्यूरोक्रेट

 

You may have missed

Exit mobile version