युवक ने बर्थ डे पार्टी पर दी गायों को दावत, 2000 किलो सब्जी और फलों से बनायीं रंगोली…

Birthday Party रायपुर, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में गौ-सेवक ने अपने जन्मदिन पर गायों को पार्टी दी है। मनोहर गौशाला में 2000 किलो फल-सब्जियों से 9 घंटे में रंगोली बनाई गई। जिसे खैरागढ़ के ही कलाकारों ने तैयारी किया। गौ-वंशों को विशेष फ्रूट और सलाद की अनोखी पार्टी दी गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। खैरागढ़ निवासी युवा कारोबारी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर गौ-शाला में इसके जरिए गौ सेवा करने का मैसेज दिया। गायों के लिए पिकअप और ट्रक में सब्जी-फल लादकर लाए गए। सब्जी के रंगों से इसे सजाया गया। जिसे 200 गायों ने खाया। इसमें लागत करीब एक लाख रुपए आई है।

100 रोटियों से हुई शुरुआत

Birthday Party चमन ने बताया कि, मैं 9 साल से ऐसा कर रहा हूं। शुरुआत में मैंने 100 रोटियां बनाकर गायों को खिलाई थी। इसके बाद कभी गुड़ की रोटी और कभी लापसी तैयार करवाई। ड्राई फ्रूट की दावत भी गायों को दे चुका हूं। मनोहर गौ शाला की शुरुआत करने वाले पदम डाकलिया से इंस्पायर होकर हमने यह किया है।

Birthday Party इस गौ-शाला में है कामधेनू गाय

Birthday Party रायपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर खैरागढ़ में एक अनोखा कामधेनु मंदिर है। यहां कामधेनु मंदिर में एक गाय है। जिसका नाम सौम्या है। सौम्या का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है, क्योंकि उसकी पूंछ 54 इंच लंबी है। इसे देखने दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं।

You may have missed