भिलाई में कार को बम से उड़ाया : धमाके से थर्राए लोग, खड़ी गाड़ी में सेट किया टाइमर; फिर दूर जाकर ब्लास्ट किया

भिलाई: स्मृति नगर थाना इलाके के कोहका में नकाबपोश बदमाश ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नकाबपोश बदमाश ने सड़क किनारे खड़ी कार में पहले तो बम फिट किया फिर टाइमर के जरिए उसमें विस्फोट को अंजाम दिया. धमाका इतना जोरदार था कि इलाके में धुआं भर गया. सड़क पर आने जाने वाले दहशत में आ गए. किसी को समझ में नहीं आया कि हुआ क्या है. बाद में जब लोग कार के पहुंचे तो देखा कि उसका एक हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुका है.

कार को टाइमर बम से उड़ाया

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक रिकेश सेन मौके पर पहुंचे. घटना की खबर लगते ही पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि बिल्डर का परिवार निशाने पर था. विधायक रिकेश सेन ने बिल्डर के परिवार से भी मुलाकात की है. घटना के बाद इलाके में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है. कार में बम को फिट करने और उसे उड़ाने का सीसीटीवी भी सामने आया है.

ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

जिस वक्त गाड़ी में धमाका किया गया उस वक्त गाड़ी में कोई भी मौजूद नहीं था. गनीमत रही कि धमाके की जद में कोई राहगीर भी नहीं आया. स्मृति नगर थाना इलाके में हुई घटना के बाद दहशत का मौहाल है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक सफेद नकाबपोश शख्स गाड़ी के पास आता है और बम फिट कर चला जाता है. थोड़ी देर के बाद गाड़ी में धमाका हो जाता है.

घटनास्थल के सामने है बिल्डर का दफ्तर

 जिस जगह पर वारदात हुई है उसके ठीक सामने बिल्डर प्रकाश महोबिया का दफ्तर है. दफ्तर कोहका से कुरूद जाने की मुख्य सड़क पर इंदू आईटी स्कूल के पास है. बताया जा रहा है कि जिस कार को धमाके से उड़ाया गया वो कार प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की है. पुलिस ने अभी तक वारदात के संबंध में कोई भी बयान नहीं दिया है.

धमाका था शक्तिशाली

 धमाका इतना शक्तिशाली था कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया. नकाबपोश युवक कौन था और उसकी कार के मालिक से क्या रंजिश थी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच कर रही है. घटना के बाद से इलाके में अफवाहों का बाजार भी गर्म है. माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस संबंध में कोई बयान जारी कर सकती है.

You may have missed