कांग्रेस के पाँच पार्षद निर्दलीय मैदान में । सिटिंग पार्षदों का टिकट काटना कांग्रेस को पड़ेगा भारी ? टिकट बेचने के भी गंभीर आरोप लगे नेताओं पर

Nikay Chunav: निकाय चुनाव में कांग्रेस की मुसीबत कम होते नहीं दिखाई दे रही है। हरदीप बंटी होरा और आकाश तिवारी के बाद तीन और कांग्रेसी पार्षदों और नेताओं ने निर्दलीय नामांकन जमा कर दिया है ।

Nikay Chunav: महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड से कांग्रेस समर्थित पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने एक बार फिर से निर्दलीय पार्षद का नामांकन जमा किया है। जितेंद्र अग्रवाल पूर्व में महापौर चुनाव के लिए कांग्रेसी मेयर का समर्थन कर चुके हैं। जितेंद्र ने कांग्रेस से टिकट मांगी थी नहीं मिलने पर जितेंद्र निर्दलीय नामांकन जमा किया है ।

 

वह तीन बार के पार्षद जसबीर सिंह ढिल्लन ने शहीद हेमू कलानी वार्ड से है नामांकन जमा कर दिया है। जसबीर तीन बार के पार्षद है और उन्होंने भी कांग्रेस से टिकट मांगा था लेकिन कांग्रेस की जी श्रीनिवास को टिकट दिया है। जसवीर सिंह ढिल्लन ने कांग्रेस संगठन पर टिकट मांगने को लेकर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं।

Nikay Chunav: वहीं विमल गुप्ता ने भी इंदिरा गांधी वार्ड से निर्दलीय नामांकन जमा कर दिया है। विमल गुप्ता ने कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। बता दे की विमल गुप्ता पूर्व Mic सदस्य रहने के अलावा कांग्रेस संगठन में पदाधिकारी रह चुके हैं।

Nikay Chunav:

निर्दलीय नामांकन जमा करने वालों की संख्या अब पांच हो गई है।