Balodabazar News बलौदा बाजार: जिले के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरा गांव में जमीन के मामूली विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। एक दबंग पड़ोसी ने अपने पड़ोसी परिवार पर लाठी, डंडे और फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में चार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
जमीन पर स्वामित्व का दावा को लेकर शुरू हुआ विवाद:
Balodabazar News पीड़ित परिवार अपने घर के समीप खलिहान की भूमि में मिट्टी भराई का कार्य कर रहा था, तभी पड़ोसी ने जमीन पर स्वामित्व का दावा करते हुए और न्यायालय में मामला विचाराधीन होने की बात कहते हुए विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और मारपीट में बदल गया।
घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड :
Balodabazar News घटना का पूरा वीडियो गांव के एक ग्रामीण ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि हमलावर परिवार किस तरह लाठी-डंडे और फावड़े से हमला कर रहा है, वहीं पीड़ित परिवार चीख-पुकार करता नजर आ रहा है।
Balodabazar News एक युवक गंभीर रूप से घायल :
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बलौदा बाजार में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। लवन थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर तीन पुरुषों एवं दो महिला हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।