Advertisement Carousel

कुएंमारी जलप्रपात में हादसा, 13 वर्षीय नाबालिग की मौत: पैर फिसलने से 40 फीट नीचे गिरा, सिर पर चोट से गई जान

Accident At Kuenmari WaterFall कोंडागांव  : जिले के केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुएंमारी के जलप्रपात में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां झरने के ऊपर चट्टान पर चढ़े 13 वर्षीय बालक कार्तिक मंडावी का पैर फिसलने से वह नीचे पानी मे जा गिरा, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Accident At Kuenmari WaterFall बताया जा रहा है कि कार्तिक मंडावी ग्राम बटराली का निवासी है, जो की सोमवार दोपहर घर वालों को बिना बताए अपने दो दोस्तों के साथ कुएंमारी जलप्रपात पहुंचा था। इस दौरान अचानक जलप्रपात को देखने नीचे उतरा हुआ था, आसपास के सभी चट्टानो में फिसलन जैसा हो गया है उसी दौरान कार्तिक का पैर भी काई में पड़ गया देखते ही देखते फिसल गया और पत्थरों की ठोकर खाता हुआ नीचे पानी में जा गिरा। नीचे गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट आने के कारण पानी मे डूब गया।

Accident At Kuenmari WaterFall

Accident At Kuenmari WaterFall स्थानीय लोगो ने तुरन्त पानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी..वही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शव वाहन की मदद से देर शाम को मृतक कार्तिक मंडावी के शव को पोस्टमार्टम के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया है। वहीं केशकाल पुलिस मामले में मार्ग पंचनामा तैयार कर जांच में जुट गई है ।