कॉलेज के 12 कर्मचारियों ने मांगी इच्छा-मृत्यु: कहा- 33 महीने से नहीं मिला वेतन; राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में किरोड़ीमल इंजीनियरिंग कॉलेज में काम करने वाले 12 कर्मचारियों ने 33 माह से वेतन न मिलने के कारण इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए सोमवार को कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम आवेदन दिया है। आपको बता दें आवेदन देने वालों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी शामिल हैं।

कॉलेज के 12 कर्मचारियों ने मांगी इच्छा-मृत्यु: कहा- 33 महीने से नहीं मिला वेतन; राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञाप

इस कॉलेज का है मामला

Raigarh News:  गढ़उमरिया रोड पर किरोड़ीमल इंजीनियरिंग काॅलेज के 12 कर्मचारी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। ​जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन में कहा कि 25 सालों के नियमित कर्मचारी हैं और पिछले 33 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते उनका पूरा परिवार का जीवनयापन करने में दिक्कत हो रही है। आवेदन में कहा गया है कि वेतन नहीं मिल पाने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ के राजगढ़ में 12 कर्मचारियों ने मांगी इच्छा मृत्यु, सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ के राजगढ़ में 12 कर्मचारियों ने मांगी इच्छा मृत्यु, सौंपा ज्ञापन

12 कर्मचारियों ने की इच्छा मृत्यु की मांग

Raigarh News: आपको बता दें आवेदन में बताए अनुसार काॅलेज किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक सोसाइटी एक शासकीय सोसाइटी है। इसके बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में 12 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

Chhattisgarh News: सांसद के काफिले की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर

Raigarh News:  इससे पहले भी कई बार लगा चुके गुहार

आवेदन में कर्मचारियों ने बताया कि वेतन के लिए प्रशासन से वे इससे पहले भी कई बार गुहार लगा चुके हैं। कर्मचारियों ने बताया कि कुछ कर्मचारियों के लोन लेने पर बैंकों से नोटिस मिलने से मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।