Advertisement Carousel

रायपुर अभी भी रेड जोन में, संक्रमण की स्थिति के अनुसार नई सूची जारी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंड अधिसूचित

रायपुर. 16 जून 2020. राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 जून की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड इस प्रकार हैं – (कृपया संलग्न PDF देखें।)

39 Comments

  1. You can keep yourself and your family nearby being cautious when buying prescription online. Some druggist’s websites operate legally and sell convenience, reclusion, cost savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *