नगर निगम अधिकारी की बीच सड़क पिटाई: बच्चियों से छेड़खानी का आरोप, महिलाएं बोलीं- योग टीचर बताकर किया बैड टच
Municipal Corporation officer beaten मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में नगर निगम एक अधिकारी को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। महिलाओं ने अधिकारी पर बच्चियों के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाकर मेयर आवास का भी घेराव कर दिया। आरोप है कि अधिकारी ने खुद को योग टीचर बताकर पार्क में खेल रही बच्चियों को बुलाया। इसके बाद लंबाई नापने के बहाने बैड टच किया।
#यूपी के #मथुरा में नगर निगम अधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बच्चियों से छेड़खानी का आरोप !!
गोविंद नगर थाना क्षेत्र में एक अधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया !! महिलाओं ने अधिकारी पर बच्ची के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाकर मेयर आवास का घेराव कर दिया !!
क्षेत्राधिकारी प्रवीण… pic.twitter.com/zXXllTayK9— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) October 11, 2024