Road Accident : बोलेरो और मोटरसाइकिल में भिड़ंत, युवक की मौके पर मौत
Road Accident मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के मोहला में बोलेरो और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में देरशाम राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे के बिहरीकला के समीप मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 सीडी 6971 मे सवार युवक अंबागढ़ चौकी की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से मोहला की ओर बोलेरो वाहन सीजी 08 एपी 6466 आगे बढ़ रहा था।
Road Accident
Road Accident बताया जाता है कि, बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल दोनों वाहन अति तेज रफ्तार में था। इसी बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृत युवक कि पहचान सुखदेव पुरामे ग्राम हिड़कोटोला (मार्री) निवासी के रूप में की गई है। घटना की खबर लगते हैं तत्काल यातायात निरीक्षक शेष नारायण देवांगन मौके पर पहुंचकर हाईवे क्लियर कराया।