T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की उम्मीदें चकनाचूर, पहली बार साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा
T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका की टीम ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में आकर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कहर मचाते हुए इस सेमीफाइनल मैच को बिल्कुल एकतरफा बना दिया था. सही मायने में तेज गेंदबाजों ने ही इस सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की जीत की नींव रखी और उसे पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया. बता दें कि इससे पहले कभी भी साउथ अफ्रीका की टीम वनडे वर्ल्ड कप या टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची थी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचकर साउथ अफ्रीका की टीम ने इतिहास रचने का काम किया है.