KKR vs SRH IPL 2024 Final : कोलकाता नाइट राइडर्स की फाइनल में एकतरफा जीत, हैदराबाद फिसड्डी, खाते में तीसरी ट्रॉफी

KKR vs SRH IPL 2024 Final कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन होने का गौरव हासिल कर लिया है. SRH पहले खेलते हुए केवल 113 रन ही बना पाई. सुनील नरेन हर बार की तरह SRH के खिलाफ बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. मगर KKR के अन्य बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 11वें ओवर में ही हैदराबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया है.  बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर कोलकाता की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने मात्र 26 गेंद में 52 रन की पारी खेली. उनसे पहले आंद्रे रसेल ने 3 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लेकर KKR को तीसरी बार ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया. चेपॉक स्टेडियम में हुए इस मैच में SRH आईपीएल के किसी फाइनल में पहले खेलकर सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम बनी है.

https://x.com/IPL/status/1794795109646831654

KKR vs SRH IPL 2024 Final

KKR vs SRH IPL 2024 Final 114 रनों के बेहद छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने उतरी KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि सुनील नरेन अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. नरेन का बल्ला एक बार फिर कोलकाता के खिलाफ मैच में खामोश रहा. उसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज़ एक छोर से डटे रहे और दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. गुरबाज़ और अय्यर की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों में ही टीम का स्कोर एक विकेट पर 72 रन पर पहुंचा दिया था. लगातार चौके और छक्कों की बारिश होती रही, वहीं हैदराबाद के बॉलर्स पूरी तरह बेबस दिखाई दिए. 9वें ओवर में गुरबाज़ 32 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए. मगर स्कोरबोर्ड पर इतने रन लग चुके थे कि KKR की जीत निश्चित थी. आखिरकार 11वें ओवर में तीन सिंगल लेते हुए KKR के बल्लेबाजों ने 8 विकेट से अपनी जीत सुनिश्चित की और ट्रॉफी अपने नाम की.

kolkata knight riders becomes ipl 2024 champion beat sunrisers hyderabad by 8 wickets chepauk stadium srh vs kkr final IPL 2024: कोलकाता बनी चैंपियन... फाइनल में हैदराबाद को हराकर जीता खिताब; तीसरी बार ट्रॉफी की अपने नाम

10 साल बाद जीता खिताब

कोलकाता नाइट राइडर्स इससे पहले साल 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनी थी. KKR ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट और 2014 में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराकर आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया था. 2014 के बाद KKR 2021 में फाइनल में पहुंची, लेकिन वहां उसे CSK के हाथों खिताबी भिड़ंत में 27 रन से हार मिली थी. अब आखिरकार 2014 के 10 साल बाद तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी उठाने में सफलता पाई है. इसी के साथ कोलकाता आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

कौन रहा KKR की जीत का हीरो?

KKR vs SRH IPL 2024 Final  कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत की नींव गेंदबाजों ने रख दी थी. पहले मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद SRH की बल्लेबाजी दबाव में ढहती चली गई. स्टार्क ने 2 विकेट लिए, वहीं आंद्रे रसेल ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए 3 विकेट लिए. हर्षित राणा ने भी 2 विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में सुनील नरेन का बल्ला तो नहीं चल पाया, लेकिन फिल साल्ट की जगह लेने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने 39 रन की अहम पारी खेलकर KKR को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया. बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर की नाबाद 52 रन की पारी भी KKR की जीत में अहम रही.

You may have missed