Advertisement Carousel

SIR सर्वे के दौरान बेहोश हुई महिला BLO:ब्लड प्रेशर बढ़ने से बिगड़ी तबीयत

Female BLO Fainted बिलासपुर : जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ एक महिला पर्यवेक्षक पी. गीता कृष्णन अचानक बेहोश होकर गिर गईं. उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबीयत में अब सुधार है.

एक साथ कई कामों का दबाव बढ़ा

Female BLO Fainted परिजनों ने बताया कि पर्यवेक्षक को एक ही समय पर SIR सहित कई महत्वपूर्ण कामों की जिम्मेदारी दी गई थी. समय पर काम पूरा करने के दबाव की वजह से उनका मानसिक तनाव बढ़ गया.

कार्य के दौरान बढ़ा तनाव और बढ़ा ब्लड प्रेशर

तारबाहर सेक्टर में पदस्थ पर्यवेक्षक को विभाग ने कई सख्त नियमों के साथ जिम्मेदारियां सौंपी थीं. Special Intensive Revision (SIR) का काम करते समय उनका मानसिक तनाव बढ़ गया और अचानक उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया, जिसके चलते वह बेहोश होकर गिर गईं.

अस्पताल में चल रहा इलाज, स्थिति अब सामान्य

Female BLO Fainted उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है. एसडीएम मनीष साहू ने अस्पताल पहुंचकर हालात की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक पहले से हाई ब्लड प्रेशर की मरीज हैं. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है और चिंताजनक नहीं है.

Female BLO Fainted

गौरतलब है कि कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को BLO के रूप में SIR का काम दिया गया है. बीएलओ स्थानीय सरकारी या अर्ध-सरकारी अधिकारी होते हैं, जो स्थानीय मतदाताओं से परिचित होते हैं और आमतौर पर उसी मतदान क्षेत्र के वोटर होते हैं. वे अपनी स्थानीय विशेषज्ञता का उपयोग करके मतदाता सूची को अपडेट करने में सहायता करते हैं.