Advertisement Carousel

‘सुनो जी! साड़ी दिलवा दो…’, करवाचौथ पर पति ने फरमाइश नहीं की पूरी, पत्नी पहुंच गई थाने

Karwa Chauth 2025 छ साहब! आज करवा चौथ है. मेरे पति मुझे साड़ी नहीं दिलवा रहे… ये शिकायत थी एक महिला की. उसने पुलिस से कहा कि आप ही अब कुछ कीजिए. पुलिस भी उसकी बातें सुन हैरान रह गई. फिर पति को भी बुलाया गया. काउंसलर ने पति का भी पक्ष सुना. फिर दोनों में सुलह करवाई. ये अजब-गजब मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है.

छत्तीसगढ़ में रिश्वत का खुलासा: दो कर्मचारी गिरफ्तार, 50 हजार के साथ फैक्ट्री से इंजीनियर दबोचा; घर से पकड़ा क्लर्क

Karwa Chauth 2025 यहां पत्नी ने करवाचौथ पर पति से नई साड़ी दिलाने की मांग की तो पति ने मना कर दिया. यही बात दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गई और बात थाने तक पहुंच गई. हालांकि, महिला थाने में पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद मामला सुलझ गया. पति पत्नी को साड़ी दिलाने के लिए राजी हो गया. जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी घर रवाना हो गए.

Karwa Chauth 2025

बताया गया है कि शहर के रहने वाले सुनील (बदला हुआ नाम) से करवाचौथ पर पत्नी नेहा (बदला हुआ नाम) ने साड़ी दिलाने की मांग की थी. क्योंकि पत्नी हमेशा सूट पहनती थी इसलिए पति ने ये कहते हुए साड़ी दिलाने से मना कर दिया कि तुम साड़ी तो पहनती नहीं हो. तो फिर ले क्यों रही हो? बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और नौबत थाने तक पहुंच गई.

शराब की लत बनी जान की दुश्मन : आधी रात शराब भट्टी बंद होने के बाद शराब देने की कर रहा था जिद… बौखलाए गार्ड ने शख्स को उतार दिया मौत के घाट

काउंसलिंग के बाद पति राजी हुआ

Karwa Chauth 2025 सुनील और नेहा (बदले हुए नाम) के बीच का झगड़ा जब महिला थाने पहुंचा तो वहां मौजूद काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग की. काउंसलर ने पहले तो पति-पत्नी दोनों की बातें सुनीं और फिर पति सुनील को समझाया कि वो पत्नी को साड़ी दिलवा दे. कुछ देर की समझाईश के बाद पति मान गया और उसने पत्नी को साड़ी खरीदने के लिए रुपये दे दिए, जिसके बाद मामला सुलझ गया. फिर दोनों खुशी-खुशी साथ में घर चले गए. बताया जा रहा है कि करवाचौथ पर पति-पत्नी के बीच छोटी सी बात पर विवाद के दो मामले और महिला थाने पहुंचे थे जिन्हें काउंसलिंग कर सुलझा दिया गया.

बिलासपुर: 70 साल के बुजुर्ग ने 30 साल की युवती से रचाई शादी, मोहल्ला साक्षी बना; अजब-गजब प्रेम ने सबको हैरान किया