Karwa Chauth 2025 छ साहब! आज करवा चौथ है. मेरे पति मुझे साड़ी नहीं दिलवा रहे… ये शिकायत थी एक महिला की. उसने पुलिस से कहा कि आप ही अब कुछ कीजिए. पुलिस भी उसकी बातें सुन हैरान रह गई. फिर पति को भी बुलाया गया. काउंसलर ने पति का भी पक्ष सुना. फिर दोनों में सुलह करवाई. ये अजब-गजब मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है.
Karwa Chauth 2025 यहां पत्नी ने करवाचौथ पर पति से नई साड़ी दिलाने की मांग की तो पति ने मना कर दिया. यही बात दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गई और बात थाने तक पहुंच गई. हालांकि, महिला थाने में पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद मामला सुलझ गया. पति पत्नी को साड़ी दिलाने के लिए राजी हो गया. जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी घर रवाना हो गए.