Advertisement Carousel

रंगे हाथ पकड़े गया NTPC का उप प्रबंधक, 4.50 लाख रुपये की ले रहा था रिश्वत, इस काम के लिए मांगे थे पैसे

NTPC Deputy General Manager Arrested बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एनटीपीसी रायगढ़ के उप-महाप्रबंधक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उप महाप्रबंधक विजय दुबे शिकायतकर्ता से 4.50 लाख रुपये रिश्वत ले रहा था उसी दौरान एसबीसी की टीम ने कार्रवाई की। शिकायतकर्ता ने बताया था कि जमीन मुआवजा दिलाने के एवज में उप प्रबंधक ने 5 लाख रुपये की डिमांड की थी।

मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी

NTPC Deputy General Manager Arrested मामला तमनार थाना इलाके का है। दरअसल, तिलाईपाली के रहने वाले सौदागर गुप्ता ने बताया कि उसके मकान का बंटवारा उसके तीन बेटों के बीच हुआ था। उसने कहा कि मकान का मुआवजा मौखिक तौर पर हुआ था। मकान के बंटवारे के बाद एनटीपीसी ने मकान और जमीन का अधिग्रहण कर लिया। जिसके एवज में उसे 30 लाख रुपये का मुआवजा मिलना था। 14 लाख रुपये का भुगतान हो गया था जबकि 16 लाख रुपये का पेमेंट बाकी था।

5 लाख रुपये की थी डिमांड

NTPC Deputy General Manager Arrested शिकायतकर्ता ने कहा कि 16 लाख रुपए दिलाने के लिए उप-महाप्रबंधक विजय दुबे ने 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। जिसमें से 50 हजार वह पहले ही ले चुका था। सौदागर गुप्ता ने बताया कि बाकी पैसे दिलाने के लिए बार-बार रिश्वत की डिमांड कर रहा था। जिसकी शिकायत उसने 13 सितंबर को बिलासपुर एसीबी में की। एसीबी की टीम ने शिकायत मिलने के बाद उसकी जांच शुरू की। जांच में यह पाया गया कि शिकायतकर्ता का आरोप सही है।

NTPC Deputy General Manager Arrested पेट्रोल पंप के पास ले रहा था पैसे

शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार 16 सितंबर को एसीबी ने ट्रैप किया। विजय दुबे ने गुप्ता को एक पेट्रोल पंप के पास बुलाया। जहां 4.50 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जैसे ही उप प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया वह हैरान रह गया। उसे समझ में ही नहीं आया कि यह क्या हो गया। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है।