Student Dies Due To Lightning रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्र की गाज गिरने से मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम प्रभात साहू है, जो सेंट जोसेफ स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था।
झोलाछाप डॉक्टर की करतूत: मरीज के गुप्तांग में पहनाई अंगूठी, अस्पताल में बची जान
Student Dies Due To Lightning मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर लगभग 1.5 बजे की है, जब छात्र खेलने के लिए स्कूल के मैदान में निकले थे। इसी दौरान धूप में ही बदल गरजने के साथ गाज गिरी और छात्र इसकी चपेट में आ गया।
Student Dies Due To Lightning
मृतक प्रभात साहू सेंट जोसेफ स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।