Raipur Crime News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाओं, विशेषकर चाकूबाजी की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है। हाल ही में एक और मामला सामने आया है, जिसमें तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक पर चार लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक की जांघ पर गहरी चोट आई है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और एक बार फिर राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम अमित (परिवर्तित) बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है। घटना मंगलवार देर शाम की है।
Raipur Crime News :
Raipur Crime News : जब युवक अपने मित्र के साथ तेलीबांधा क्षेत्र के एक गली से गुजर रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक और हमलावरों के बीच पहले कुछ तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। अचानक एक आरोपी ने चाकू निकालकर युवक पर वार कर दिया। हमले में युवक की जांघ पर गंभीर घाव आया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल युवक की हालत स्थिर है, लेकिन उसे कई टांके आए हैं और उसे कुछ दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है।
Raipur Crime News : आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी का मामला?
Raipur Crime News : पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आपसी विवाद या पुरानी रंजिश का मामला मान रही है। बताया जा रहा है कि हमलावरों में से एक की युवक से पहले भी बहस हुई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना राजधानी में हाल के दिनों में हुई कई चाकूबाजी की वारदातों की एक और कड़ी है। बीते कुछ महीनों में रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों विशेष रूप से तेलीबांधा, गंज, सिविल लाइंस और डीडी नगर में चाकू से हमले की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। अधिकतर मामलों में कारण आपसी विवाद, शराब के नशे में झगड़ा या फिर पुरानी रंजिश पाई गई है।