युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आ गया कोर्ट का फैसला, शादी के 4 साल बाद टूटा रिश्ता

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. अब शादी के करीब 4 साल दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं. धनश्री और चहल के तलाक का केस बांद्रा की फैमिली कोर्ट में चल रहा था. इन दोनों के तलाक पर गुरुवार दोपहर फैसला आया है.

चहल और धनश्री ने आपसी सहमति के साथ तलाक लिया है. इन दोनों की पहली बातचीत सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. चहल और धनश्री सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने और फिर शादी कर ली. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा चल नहीं सका. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो चहल को एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए देने हैं. वे इसमें से 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे चुके हैं.

चहल और धनश्री के बीच क्यों बढ़ गई दूरियां –

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce:युजवेंद्र चहल ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वे धनश्री से डांस सीखना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने धनश्री से बातचीत शुरू की थी. युजवेंद्र और धनश्री ने 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में शादी की थी. लेकिन इसके कुछ ही वक्त बाद दूरियां बढ़नी शुरू हो गईं. चहल और धनश्री ने कोर्ट को बताया कि वे दोनों जून 2022 से अलग रह रहे हैं.

धनश्री और चहल क्यों अलग हुए हैं, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. धनश्री ने कुछ महीने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल के सरनेम को हटा दिया था. इसके बाद दोनों के तलाक की चर्चा शुरू हो गई थी.

चहल ने सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थीं धनश्री की तस्वीरें –

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce:युजवेंद्र चहल ने कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था. हालांकि धनश्री ने ऐसा नहीं किया. चहल के इस कदम के बाद फिर से तलाक की चर्चा शुरू हो गई थी. इन दोनों ने इसी साल 5 फरवरी को तलाक का केस फाइल किया था.

आईपीएल 2025 में पंजाब के लिए खेलेंगे युजवेंद्र चहल –

चहल काफी वक्त तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. लेकिन अब उनकी टीम बदल गई है. चहल पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा था.

You may have missed