दूल्हा बनना चाहता था युवक, लेकिन लड़कियां कर देती थीं रिजेक्ट… तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

Young Man Committed Suicide छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. कभी लड़कियां उसे रिजेक्ट कर देंतीं तो कहीं बात बनते-बनते रह जाती. युवक की मौत से घर वाले सदमे में हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घर वालों से पूछताछ जारी है.

Dhamtari News : स्कूल में शराब पीकर पढ़ाते थे टीचर:वॉटर बॉटल में भी शराब मिलाकर पीते थे

Young Man Committed Suicide मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के बनेकेला गांव का है. यहां रहने वाले फाड़ीराम राठिया (24 वर्ष) ने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मंगलवार के दिन घर के सभी लोग मेला देखने गए. थे. लेकिन फाड़ीराम जल्द ही घर लौट आया. कुछ देर बाद उसके घर वाले वापस लौटे तो दरवाजा बाहर से बंद था.

Young Man Committed Suicide

घर वाले दरवाजा खटखटाते रहे. लेकिन फाड़ीराम ने दरवाजा नहीं खोला. खिड़की से झांककर देखा तो पाया कि फाड़ीराम का शव फंदे से लटका हुआ है. यह देखते ही घर वाले चीखने-चिल्लाने लगे. उनका शोर सुनकर पड़ोसी भी आ गए. घर का दरवाजा तोड़ा गया. पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

रायपुर में बेकाबू मेटाडोर ने चार को मारी टक्कर : हादसे के बाद लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा, देखिए Video…

डिप्रेशन में था फाड़ीराम

मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को घर वालों ने बताया- फाड़ीराम लंबे वक्त से परेशान चल रहा था. वो शादी करना चाहता था. लेकिन कहीं भी बात नहीं बन पा रही थी. कभी लड़कियां उसे रिजेक्ट कर देतीं तो कहीं बात बनते-बनते रह जाती. इस कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा था.

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई: करीब 4 करोड़ की अवैध शराब जब्त, 7 जिलों में कार्रवाई

हर एंगल से की जा रही जांच

Young Man Committed Suicide पुलिस ने कहा- मामला आत्महत्या का लग रहा है. घर वालों के मुताबिक, फाड़ीराम राठिया की शादी के लिए कई जगह बातचीत हुई थी, लेकिन बार-बार रिश्ता तय नहीं हो पा रहा था. इससे वह काफी तनाव में रहता था. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाकर मौत को गले लगाया होगा. लेकिन हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं.

You may have missed

Exit mobile version