ढोंगी योगगुरू गिरफ्तार, आश्रम में मिला सेक्स टाॅय, इंजेक्शन-गोली और गांजा…डोंगरगढ़ के पहाड़ों में शुरू कर रहा था गोवा जैसा आश्रम…

Baba Arrested For Selling Ganja राजनांदगांव: प्रज्ञा गिरी पहाड़ी के पास योग आश्रम में गांजा बेचने वाले एक योगी बाबा को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने रेड मारी. जिसमें कई किलो गांजा और अन्य आपत्तिजनक सामान पुलिस को मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया.

योग आश्रम में पुलिस की रेड

Baba Arrested For Selling Ganja  डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने इस घटना के बारे में बताया-“डोंगरगढ़ पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि प्रज्ञा गिरी पहाड़ी के पास फार्म हाउस में हर रोज शाम को असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. इस सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस ने रेड की कार्रवाई की. फार्म हाउस के मालिक योगी कांति अग्रवाल है. उनके पास से 1 किलो 993 ग्राम गांजा और चिलम जब्त किया गया. एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर बाबा को गिरफ्तार किया गया. कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. “

कई विदेशी पर्यटकों का योग आश्रम में था आना जाना

Baba Arrested For Selling Ganja जानकारी मिली है कि आरोपी गोवा में भी योग आश्रम चलाता था. कई विदेशी पर्यटक उससे जुड़े हुए थे. ये भी पता चला है कि योगी बाबा 100 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुका है.

Baba Arrested For Selling Ganja गोवा की तर्ज पर डोंगरगढ़ में बना रहा था योग आश्रम

 एसडीओपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि योगी कांति अग्रवाल 20 साल गोवा में रहा. अलग अलग यूनिवर्सिटी से योगा की उपाधि ली है. कई विदेशियों को भी ट्रेनिंग देने का काम करते था. योगी बाबा गोवा की तर्ज पर डोंगरगढ़ प्रज्ञा गिरी पहाड़ी पर दो माह से योग आश्रम का निर्माण कर रहा था. जहां छापेमारी में गांजा और दूसरा सामान मिला. जिसके बाद कार्रवाई की गई. मामले की जांच पुलिस कर रही है.