Yami Gautam Welcome A Baby Boy: यामी गौतम और आदित्य धर बनें पहली संतान के माता-पिता, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म!

Yami Gautam Welcome A Baby Boy: एक्ट्रेस यामी गौतम धर और उनके पति-निर्देशक आदित्य धर ने सोमवार को अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इसी के साथ उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया. यामी और आदित्य ने इंस्टाग्राम पर भगवान कृष्ण की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके गोद में एक बच्चा है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हमें अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बेटा हुआ है, जिसका नाम ‘वेदाविद’ रखा है. कृपया उसे अपना आशीर्वाद प्रदान करें. हार्दिक शुभकामनाएं, यामी और आदित्य.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditya Dhar (@adityadharfilms)

Yami Gautam Welcome A Baby Boy: बता दें कि ‘वेदाविद’ का मतलब है कि जो वेदों को अच्छे से जानता हो. यह भगवान विष्णु का भी एक नाम है. कैप्शन में दोनों ने डॉक्टरों के अथक प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया. पोस्ट में लिखा है, “हम सूर्या हॉस्पिटल के शानदार डॉक्टरों और स्टाफ के दिल से आभारी हैं. खासतौर पर डॉक्टर भूपेन्द्र अवस्थी और डॉक्टर रंजना धनु के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी वजह से यह विशेष दिन हमारी जिंदगी में आ सका.”

कैप्शन में आगे कहा गया, “अब हम हम माता-पिता बनने के इस खूबसूरत सफर पर आगे बढ़ रहे हैं और हम अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं. हमें उम्मीद है कि हमारा बेटा हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा.”

Yami Gautam Welcome A Baby Boy:

यामी और आदित्य जून 2021 में शादी के बंधन में बंधे. वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी के पास फिल्म ‘धूम धाम’ है. एक्ट्रेस पिछली बार अपने पति की प्रोडक्शन फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आई थीं. वह इससे पहले आदित्य निर्देशित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में भी अभिनय कर चुकी हैं.