Wife cuts husband private part बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, नई नवेली दुल्हन ने रोमांस के बहाने अपने पति का प्राइवेट पार्ट पर ब्लैड से काट डाला। जिसके बाद युवक जोर-जोर से चीखने लगा। उसकी आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया।
चार महीने पहले हुई थी शादी
Wife cuts husband private part यह पूरा मामला जिले के सीमला कला गांव का है। जहां चार महीने पहले युवक चाँदवीर की शादी तनु नाम की युवती से हुई थी। घटना के दिन तनु फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी। जब पति ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया और युवक घर से निकल गया।
Wife cuts husband private part प्राइवेट पार्ट में लगे 8 टांके
Wife cuts husband private part बताया जा रहा है कि देर शाम जब युवक घर आया तो पत्नी से उसने प्यार भरी बातचीत कि और उसे रोमांस ऑफर किया। बैड पर पहुंचे तो गुस्साए पत्नि ने ब्लैड से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। युवक दर्द चीखने लगा। परिवार क़े लोग तुरंत युवक को अस्पताल ले गए। जहां प्राइवेट पार्ट में 8 टांके आए। आरोप है कि विवाहिता पति को नपुंसक बनाकर अपने प्रेमी का साथ चाहती थी।