Wife Caught Husband With Lover पिलखुवा हापुड़,उत्तरप्रदेशः- प्रेमिका के साथ दाल मखनी खा रहे पति के सामने अचानक पत्नी पहुंच गई। पत्नी बोली घर पर तो सब्जी में नमक कम बताता है और यहां दाल मखनी का मजा ले रहा है। पत्नी को देख पति तो रफूचक्कर हो गया, लेकिन प्रेमिका को महिला और उसके परिजनों ने पकड़कर जमकर पीटा। बीच सड़क पर हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।
🚨 हापुड़ : पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा 🚨
🆔 प्रेमिका संग होटल में कॉफ़ी पी रहा था पति
🕵️♂️ पत्नी ने प्रेमिका को कूटा, पति मौके से फरार
📍 होटल के बाहर पत्नी और प्रेमिका में मारपीट
📍 हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो वायरल
📍 पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का मामला#Hapur… pic.twitter.com/LimJQAPAb4— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 1, 2025
Wife Caught Husband With Lover क्षेत्र निवासी व्यक्ति शुक्रवार दोपहर हाईवे किनारे स्थित रेस्तरां में अपनी प्रेमिका के साथ दाल मखनी खा रहा था। तभी उसकी पत्नी अचानक वहां पहुंच गई। महिला पहले से ही उसका पीछा कर रही थी। महिला के हंगामे के बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। महिला ने बताया कि उसका पति घर पर सब्जी में नमक कम बताता है और यहां दूसरी औरत के साथ दाल मखनी खा रहा है। पति मौका मिलते ही फरार हो गया।