पत्नी को देख भागा पति और पिट गई प्रेमिका… रेस्टोरेंट में चला ‘पति, पत्नी और वो’ का हाई वोल्टेज ड्रामा

Wife Caught Husband With Lover पिलखुवा हापुड़,उत्तरप्रदेशः- प्रेमिका के साथ दाल मखनी खा रहे पति के सामने अचानक पत्नी पहुंच गई। पत्नी बोली घर पर तो सब्जी में नमक कम बताता है और यहां दाल मखनी का मजा ले रहा है। पत्नी को देख पति तो रफूचक्कर हो गया, लेकिन प्रेमिका को महिला और उसके परिजनों ने पकड़कर जमकर पीटा। बीच सड़क पर हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।

Wife Caught Husband With Lover क्षेत्र निवासी व्यक्ति शुक्रवार दोपहर हाईवे किनारे स्थित रेस्तरां में अपनी प्रेमिका के साथ दाल मखनी खा रहा था। तभी उसकी पत्नी अचानक वहां पहुंच गई। महिला पहले से ही उसका पीछा कर रही थी। महिला के हंगामे के बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। महिला ने बताया कि उसका पति घर पर सब्जी में नमक कम बताता है और यहां दूसरी औरत के साथ दाल मखनी खा रहा है। पति मौका मिलते ही फरार हो गया।

Wife Caught Husband With Lover

Wife Caught Husband With Lover इसके बाद महिला ने प्रेमिका को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। सड़क पर हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। महिला ने बताया कि वह पिछले दो महीने से पति की प्रेमिका को उससे दूर रहने के लिए समझा रही है, लेकिन उसने उसका घर बर्बाद कर दिया है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की जा रही है।