सरपंच साहब की इश्कबाजी! 2 पत्नियों को छोड़ गर्लफ्रेंड संग घूम रहे थे, धर लिए गए

Wife caught husband with girlfriend उज्जैन,मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार में बैठा एक युवक और युवती के साथ एक महिला मारपीट कर रही है. युवक और युवती के साथ मारपीट की ये घटना एक होटल के बाहर हुई. वहीं मारपीट करने वाली महिला नीमच की रहने वाली है, जो अपने पति का पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची थी. महिला ने पहले पति और युवती के होटल में होने की जानकारी जुटाई. उसके बाद जैसे ही वह कहीं जाने के लिए होटल से नीचे उतरे और कार में बैठकर जाने लगे तभी महिला ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

Wife caught husband with girlfriend

वायरल वीडियो उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र का है. नीमच जिले के सावन गांव का सरपंच जितेंद्र माली नानाखेड़ा स्थित होटल प्रकाश में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ठहरा हुआ था. बताया जाता है कि जितेंद्र माली की पहले ही दो पत्नियां हैं. लगभग 20 वर्षों पहले उसने सपना माली से पहली शादी की थी और उसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत ऊषा के साथ दूसरी शादी कर ली. ऊषा से शादी करने के बावजूद जितेंद्र लगातार आंगनवाड़ी में काम करने वाली एक महिला मित्र के संपर्क में था. जिसके साथ ही वह उज्जैन आया था. महिला मित्र के साथ पति के उज्जैन आने की सूचना मिलने के बाद पत्नी ऊषा आर्य ने पति की महिला मित्र पर कई गंभीर आरोप लगाए और पति को ब्लैकमेल करने जैसी बात भी कहीं.

पति को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा

Wife caught husband with girlfriend ऊषा ने नानाखेड़ा थाना पुलिस को बताया कि पति के मोबाइल में मैसेज पढ़ने के बाद ही उसे उज्जैन आने की जानकारी लगी थी. जिसके कारण ही वह यहां आई थी और यहां उसने होटल के बाहर पति और महिला मित्र को रंगे हाथों पकड़ा है. फिलहाल इस मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने सरपंच, उनकी पत्नी और महिला मित्र तीनों को थाने बुलाया और दोनों पक्षों की बात भी सुनी, लेकिन दोनों ही पक्ष इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे. इसलिए कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया.

वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

Wife caught husband with girlfriend नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि सरपंच की दो पत्नियां हैं और दोनों ही पत्नियों से उसे दो-दो बच्चे भी हैं. इस पूरी घटनाक्रम में बवाल उस समय मचा जब वीडियो वायरल हुआ. शुरुआती दौर में लोगों को यह यकीन नहीं हुआ कि यह वीडियो उज्जैन का है, लेकिन जब लोगों ने इस वीडियो को ध्यान से देखा तो नानाखेड़ा क्षेत्र की लोकेशन देखकर लोग सब कुछ समझ गए. ऊषा आर्य ने बताया कि पति की महिला मित्र के कारण पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहते हैं. मैंने महिला से हाथ जोड़कर पति का पीछा छोड़ने को भी कहा है लेकिन इसके बावजूद भी वह हमारे खुशहाल जिंदगी में आग लगा रही है. लाख समझाया लेकिन इसके बावजूद भी वह मेरे पति को छोड़ने को तैयार नहीं है.