पंचायत सीरीज की टीम को भाया छत्तीसगढ़: इस शहर में होगी अगली Web Series की शूटिंग, CM साय ने मुहूर्त-शॉट का दिया क्लैप

Web Series Graam Chikitsaalay: छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध वेब सीरीज ‘पंचायत’ के मेकर्स अपनी नई वेब सीरीज की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। रविवार को, वेब सीरीज के निर्देशक दीपक मिश्रा और प्रोडक्शन हाउस की टीम ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने मुहूर्त-शॉट का दिया क्लैप

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मुहूर्त-शॉट का क्लैप दिया। यह नई वेब सीरीज, जिसका नाम ‘ग्राम-चिकित्सालय’ है, राजनांदगांव में शूट की जाएगी। दीपक मिश्रा ने पहले ‘पंचायत’ सीरीज बनाई थी और अब वे इस नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

द वायरल फीवर (TVF) के फाउंडर अरुणाभ कुमार और एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर गणेश शेट्टी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीरीज की टीम ने बताया कि उनके अधिकांश प्रोजेक्ट्स, जैसे ‘पंचायत’, की शूटिंग मध्यप्रदेश में हुई है।

पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग मध्यप्रदेश के सीहोर में हुई थी

पूरा छत्तीसगढ़ बहुत सुंदर है: टीम

Web Series Graam Chikitsaalay: इस बार ‘ग्राम-चिकित्सालय’ के लिए लोकेशंस की खोज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में खत्म हुई। टीम ने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ बहुत सुंदर है और यहां की सिनेमैटिक खूबसूरती बेमिसाल है। उन्हें उम्मीद है कि यह नई वेब सीरीज भी ‘पंचायत’ की तरह सफल होगी।

छत्तीसगढ़ को शूटिंग हब के रूप में करेंगे विकसित: सीएम  

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को शूटिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने वेब सीरीज की टीम से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उनका लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ फिल्म शूटिंग के हब के रूप में उभरे। नई फिल्म नीति के तहत राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कई उपाय किए गए हैं।

सीएम साय ने आगे कहा कि हम राज्य में फिल्म सिटी स्थापित करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। इससे न केवल स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Web Series Graam Chikitsaalay: वेब सीरीज में छत्तीसगढ़ का स्थानीय टैलेंट भी दिखेगा

वेब सीरीज ‘ग्राम-चिकित्सालय’ की टीम ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इस सीरीज में छत्तीसगढ़ के स्थानीय टैलेंट को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिनका उपयोग किया जाएगा। इसलिए थियेटर से जुड़े कलाकारों और स्थानीय लोगों का चयन किया गया है। शूटिंग लगभग एक महीने तक चलेगी।

You may have missed