विशाखापट्टनम में गैस रिसाव, 8 की मौत, 8 सौ से ज्यादा भर्ती, देखें वीडियो https://youtu.be/IMk0v_WUBkM

13

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आज सुबह गैस रिसाव होने से एक बड़ा हादसा हो गया। गैस लीक होने की घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव की एक फैक्ट्री में गैस रिसाव की यह घटना सामने आई।आरआर वेंकटपुरम गांव की एलजी पॉलिमर उद्योग में स्टाइरीन(Styrene) गैस रिसाव के बाद एक बच्चे सहित कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं एनडीआरएफ के महानिदेशक के मुताबिक 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों को इस हादसे ने भोपाल गैस कांड त्रासदी की याद दिला दी है।

LIVE Vizag Gas Leak News Update:

  • आंध्र प्रदेश के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने कहा कि विशाखापट्टनम गैस लीक एक हादसा है। कंपनी सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रही थी। फिलहाल इसकी जांच चल रही है।घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी भेजी जा रही है।

13 thoughts on “विशाखापट्टनम में गैस रिसाव, 8 की मौत, 8 सौ से ज्यादा भर्ती, देखें वीडियो https://youtu.be/IMk0v_WUBkM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed