Advertisement Carousel

घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी रास्ते में ब्रेकर से गुजरी एंबुलेंस, तो लौट आई सांसें, जानें क्या है माजरा

Viral Story कोल्हापुर: आपको यकीन भले ही न हो लेकिन महाराष्ट्र में मृत घोषित किया गया बुजुर्ग 15 दिन जीवित घर लौटा है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की यह घटना कौतूहल का विषय बनी हुई है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में चिकित्सकों एक बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया था। परिवार के लोग उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन इस बीच एक कुछ ऐसा हुआ कि सभी लोग दंग रह गए।

Read More : आज से इतने दिनों तक बंद रहेगा पंडरी के आगे वाला ब्रिज, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें वजह

एबुलेंस ने ब्रेकर पर झटका लिया था मृत घोषित बुजुर्ग की उंगलियों में हलचल दिखी। इसके बाद दोबार से अस्पताल ले जाया गया। फिर 65 साल के व्यक्ति ने कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद सकुशल घर वापसी की। महाराष्ट्र की यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है।

उंगलियों में दिखी हलचल

Viral Story जानकारी के अनुसार पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कसाबा-बावड़ा निवासी पांडुरंग उल्पे को 16 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद उल्पे के पड़ोसी और रिश्तेदार उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। उल्पे की पत्नी ने कहा कि जब हम उनके शव को अस्पताल से घर ला रहे थे, तो उस दौरान ही जब एम्बुलेंस एक स्पीड ब्रेकर से गुजरी और हमने देखा कि उनकी उंगलियों में हलचल हो रही है।

Read More : प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस : एक साथ 46 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

Viral Story अस्पताल ने साधी चुप्पी

Viral Story एक पारिवारिक सदस्य ने बताया कि इसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां वे एक पखवाड़े तक रहे और इस दौरान उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ हुई। उल्पे सोमवार को अस्पताल से घर वापस आ गए। घटना का सिलसिलेवार ब्यौरा देते हुए उल्पे ने कहा, “मैं सैर करके घर आया था और चाय पीकर बैठा था। मुझे चक्कर आ रहा था और सांस फूल रही थी। मैं बाथरूम गया और उल्टी कर दी। मुझे याद नहीं कि उसके बाद क्या हुआ, मुझे अस्पताल कौन ले गया। उस अस्पताल की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है, जिसने उल्पे को मृत घोषित कर दिया था।