हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, 10 की मौत, मची चीख-पुकार, सीएम ने जताई शोक संवेदना
Varanasi Road Accident: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग स्थित कटका गांव में गुरुवार की रात भीषण हादसा हो गया। हादसे में 10 श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। यह श्रमिक भदोही जिले के तिउरी गांव से छत की ढलाई कर लौट रहे थे।
Varanasi Road Accident: दरअसल, वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत बीरबलपुर के एक दर्जन से अधिक श्रमिक छत की ढलाई करने भदोही जिले के तिउरी गांव गए थे। ढलाई का काम पूरा होने के बाद देर रात वह ट्रैक्टर गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त ट्रैक्टर में ड्राइवर समेत 13 लोग सवार थे। इनमें से 10 की मौत हो गई है।
टक्कर मारने के बाद ऊपर से गुजरा ट्रक
Varanasi Road Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, औराई तरफ से आ रहे ट्रक ने पहले बाइक सवारों और फिर ट्रैक्टर को ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर उछल कर सड़क किनारे बने नाले में गिर गया। बाद में ट्रक भी ट्रैक्टर ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। हादसे में ज्यादातर लोगों की मौके पर मौत हो गई। रात 12:30 बजे हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर सीओ अमर बहादुर सहित समेत आसपास के थानों से पुलिस बल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया।
Varanasi Road Accident:सड़क दुर्घटना के बाद चक्काजाम
सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया था। एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर ने उन्हें समझाइश देकर जाम खुलवाया। जिससे वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम गुलाब चंद्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। वाहनों के बिखरे टुकड़े और मृतकों के शव सुरक्षित रखवाए गए। जबकि, घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।