Vande Bharat Train: छत्तीसगढ़ को मिली एक और वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें रूट

Vande Bharat Train: रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात देते हुए देश में 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना किया। छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्ग से विशाखापट्टनम तक चलेगी। इस ट्रेन को शाम 4 बजकर 15 मिनट पर रवाना किया गया।

Vande Bharat Train:

दरअसल, दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले इस अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं, पीएम मोदी ने वर्चुअली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन का पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजु लकड़ा की निगरानी में हुआ।

8 घंटे में दुर्ग से पहुंचेगी विशाखापट्टनम

राज्यपाल डेका ने कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की एवरेज स्पीड से चलती है, जिससे यह दुर्ग और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी को केवल 8 घंटों में पूरा करेगी। वर्तमान में अन्य ट्रेनें इस दूरी को 11 घंटों में तय करती हैं, लेकिन वंदे भारत हमारे समय की बचत करेगी। डेका ने कहा कि यह ट्रेन न केवल हमारी यात्राओं को तेज बनाएगी, बल्कि यात्रियों के लिए आरामदायक और सुविधाजनक भी होगी।

छत्तीसगढ़ के इतिहास में दर्ज हुआ स्वर्णिम अध्याय

Vande Bharat Train: राज्यपाल ने कहा कि हमारे राज्य के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में, देश की रेल सेवाओं में आधुनिकता और गति का नया अध्याय लिखने वाली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो रहा है। यह सिर्फ एक ट्रेन का उद्घाटन नहीं, बल्कि हमारे देश की प्रगति और आत्मनिर्भरता की एक सशक्त मिसाल है।

कितने बजे चलेगी ट्रेन

दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए चलने वाली ट्रेन को सोमवार के दिन रायपुर से रवाना किया गया है लेकिन यह इसके बाद दुर्ग से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 20829 और 20830 वीक में 6 दिन चलेगी। गुरुवार के दिन इसका संचालन नहीं किया जाएगा। इस ट्रेन में 16 कोच लगाए गए हैं। यह ट्रेन 20 सितंबर से रेगुलर सुबह 5:45 से रवाना होकर दोपहर 1: 45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

क्या रहेगा किराया

Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस में दुर्ग से लेकर विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410 रुपए रहेगा। वहीं, चेयर कार किराया 1205 रुपए रखा गया है, जबकि रायपुर से एग्जीक्यूटिव की टिकट 2300 रुपए, वहीं चेयर कार का 1150 रुपए होगा। इसके अलावा दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों की बात करें तो दुर्ग से विशाखापट्टनम तक जाने में करीब 16 घंटे का समय लगता है। हालांकि इसका किराया कम रहता है, जिसमें जनरल का 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए वहीं, 3 एसी का 812 रुपए और 2एसी का टिकट 1169 रुपए है।

You may have missed